दलाली / एक धंधा है
कल्प वृक्ष है
दलाल सौदा पटाता है
दो को जोड़ता है
दोनों का खाता है
आराम से जीता है
उसका चरित्र
जैसा भी हो / क्या लेना-देना
काम से काम है / काम हुआ
दोस्ती टूटी
आप अपने घर / वह अपने घर
दलाली का धंधा
सर्वहारा का नहीं
इसमें श्रम नहीं लगता
बुद्धि कौशल का काम है
चतुराई का खेल है
दलाल की औकात होती है
वह कार मेनटेन करता है
मोबाइल रखता है
थ्री-एक्स पीता है / पिलाता है
जैसी पार्टी
वैसी खातिरदारी
जरूरत पडऩे पर
कालगर्ल भी पेश करता है
यह एक फलता-फूलता
धंधा है
इसकी दुनिया ही अलग है
Friday, January 23, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
4 comments:
दलाली की अच्छी परिभाषा दी आपने
लेकिन कोयले की दलाली में मुंह काला भी होता है इनका ।
बढ़िया डेफीनेशन दी है भाई धन्यवाद.
दलाल और दलाली क सही शब्द चित्र खींचा है.
Post a Comment