प्रवचन नहीं है धर्म
तर्क विलास नहीं है धर्म
वाकजाल भी धर्म नहीं है
धर्म तप है
धर्म तितिक्षा है
धर्म कष्ट सिहष्णुता है
धर्म पर दुख कातरता है
सच्चाइयों-अच्छाइयों के लिए
जीने में /धर्म से साहस मिलता है
धर्म मर्यादाओं की रक्षा के लिए
उठनेवाली हुंकार है
सजल सेवा-संवेदना ही धर्म है
धर्म पतन निवारण के लिए
युद्ध का महाघोष है
दुष्प्रवृतियों, दुष्कृत्यों, कुरीतियों के
महाविनाश के
अभियान के लिए
धर्म शंखनाद है
धर्म सर्वहित के लिए
स्वहित का त्याग है.
Saturday, September 8, 2007
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment